अररिया, दिसम्बर 16 -- घैलाढ, संवाद सूत्र प्रखंड के बरदहा पंचायत के मोहनपुर वार्ड छह में पौधा संरक्षण पाठशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण 25 किसानो को जैविक खेती के साथ साथ रासायनिक खाद का कम उपयोग करते हुए रबी फसलों के पैदावार को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गिरीश नंदन और कृषि समण्यक चंद्रशेखर सिंह के द्वारा पौधा संरक्षण से सबंधित किसानों को कई महतवपूर्ण जानकारियां दी गई । रबी फसल व तेलहन सहित मक्के की फसल की संरक्षण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। जिसमें गेहूं बीज की बुआई से लेकर कटनी तक संरक्षण करने की बात बतायी गई। साथ ही उसके संरक्षण व ससमय पटवन सहित उसके पोषण से संबंधित उर्वरक व दवाईयां छिड़काव आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने बताया फसल के संरक्षण ही उत्पादन बढ...