भागलपुर, अप्रैल 24 -- आलमनगर। रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी में पूर्व मुखिया के पति की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने से गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को ग्रामीणों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम किया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को ग्रामीणों ने गिरफ्तार करने की मांग की। बुधवार की रात हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह से सोनामुखी बाजार को दुकानदारों ने बंद कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने सोनामुखी में सभी सड़कों को जाम कर आक्रोश जता रहे ह...