भागलपुर, अगस्त 24 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी। जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में ना तो जन प्रतिनिधि और न तो अधिकारी संवेदनशीलता दिखा पा रहे। आलम यह है कि प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर नारकीय उत्पन्न बनी है। राहगीर सहित वाहन चालकों को चलना काफी परेशानी हो रही है। नाला निर्माण तो किया गया लेकिन नाला निर्माण से समुचित रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि नाला जाम होने के कारण पानी की समुचित निकासी नहीं हो पा रही है। ओवरफ्लो होकर सड़क पर यत्र तत्र सरे गले पानी फैल जाता है उससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को जीना मुहाल हो जाता है। जलजमाव की समस्या से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं।जलजमाव की समस्या दूर कराने के प्रति अधिकारी उदासीन बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...