भागलपुर, मई 8 -- मधेपुरा। बीएनएमयू शैक्षणिक परिसर पीजी के विभागों में बुनियादी सुविधाओं की भरी कमी बनी है। हालत यह है कि छात्र - छात्राओं और शिक्षकों को पेयजल के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। नए विभाग खुलने के दो साल बाद भी लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विभाग में टीचिंग और नन टीचिंग स्टाफ की कमी से शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने में परेशानी। विश्वविद्यालय प्रशासन पानी, शौचालय, क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन बना है। नए विभागों में प्रयोगशाला नहीं रहने से छात्र प्रैक्टिकल करने से वंचित हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...