भागलपुर, अक्टूबर 9 -- मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का निर्धारित पांचवां परिनियत सम्मेलन बिहार विधानसभा के चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति नहीं मिलने कारण स्थगित कर दिया गया। आठ अक्टूबर को बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़ मधेपुरा में कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से उक्त सम्मेलन को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नवंबर के अंत तक अथवा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पुनः कार्यकारणी की बैठक कर सम्मेलन की तिथि निर्धारित करते हुए सभी इकाई को सूचना प्रेषित कर दी जाएगी। अतः सभी इकाई संघ के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यगणों से निवेदन है कि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व में भेजे गए पत्र के आलोक में यथोचित कार्रवाई कर ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने की कृपा की जाए। भूपेन्द...