भागलपुर, अक्टूबर 9 -- मधेपुरा। कोसी व सहायक नदियों का पानी फैलने के कारण पशुपालकों को चारा जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई भरी बारिश के कारण चौसा, आलमनगर, ग्वालपाड़ा आदि क्षेत्रों के निचले इलाके में पानी फैल गया है। चौसा के फुलौत पूर्वी तथा फुलौत पश्चिमी पंचायत के अधिकांश बहियार में मक्का की फसल तैयारी होने के बाद किसान अपने अपने खेतों में मवेशियों के खाने पीने के लिए चारे की बुआई कर देते हैं। पशुपालकों के द्वारा खेतों में लगाए गए चारे उन लोगों को बाढ़ के दौरान काफी कारगर साबित होती है। लेकिन निचले इलाकों में पानी फैल जाने के कारण पशु जाने के लिए पशुपालकों के बीच संकट उत्पन्न होने लगी। पशुपालक पारो चौधरी, विजय चौधरी, विलास राय, आनंदी महतो, सुखदेव सिंह ने कहा कि वें लोग अपने अपने खेतों में मक्का की फस...