भागलपुर, फरवरी 16 -- मधेपुरा। जिले में सोमवार से शुरू हो रहे बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा की सभी तैयारी पूरी हो गई है। शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए जिले में 42 परीक्षा बनाए गए है। सदर अनुमंडल में 21 और उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को परीक्षा केंद्रों पर रोल क्रमांक चस्पा करने सहित अन्य कार्य जारी रहा। परीक्षा शुरू होने के नियत समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना आवश्यक बताया गया है। परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थीजाने पर परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। डीएम तरनजोत सिंह से परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...