भागलपुर, जुलाई 21 -- मधेपुरा। मारवाड़ी युवा मंच, मधेपुरा द्वारा शानदार पहल करते हुए मानव सेवा के उद्देश्य से एक निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 29 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जीवन सदन, एक्सिस बैंक रोड, मधेपुरा में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंच के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार नेवेटिया ने बताया कि यह शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, (जयपुर) के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विकलांगजन के लिए कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स एवं वैसाखी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक लाभार्थी आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के 2 फ़ोटो साथ लेकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य इस सेवा कार्य के माध्यम...