भागलपुर, अक्टूबर 15 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के सफल एवं निष्पक्ष संपादन के लिए निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों द्वारा तैयारी जारी है। इसी क्रम में बुधवार को वाणिज्य कर कार्यालय में नव प्रतिनियुक्त वीएसटी,वीवीटी, एफएसटी, एईओ और एटी दलों के पदाधिकारियों और कर्मियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग अशोक कुमार प्रदीप ने की। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन कार्य में उनकी भूमिका, जिम्मेदारियां और आचार संहिता के पालन से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी की गयी। बैठक में निर्वाचन व्यय और अनुश्रवण के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न दलों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ...