भागलपुर, मई 28 -- चौसा, निज संवाददाता। गांधी चौक के पास अवस्थित एक बार नर्सिंग होम में मंगलवार को नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजन नर्सिंग होम के संचालक पर मोटी रकम नहीं दिए जाने पर नवजात बच्चे की शव गायब करने और घटना के बाद भी बकाया बिल पेमेंट नहीं करने पर प्रसूता और उसके परिजन को करीब चार घंटे तक अस्पताल में बंधक बनाए रखने का आरोप लगा रहा था। परिजनों ने नवजात बच्चे की शव गायब करने तथा प्रसूता को बंधक बनाए रखने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड सहित जिले प्रशासन तक को आवेदन देकर घटना की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थें। बताया गया की चिरौरी पंचायत अंतर्गत वार्ड दस के पहाड़पुर टोला निवासी रोहित कुमार का पत्नी आशा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद ...