अररिया, अक्टूबर 28 -- आलमनगर, एक संवाददाता रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत भरही धार में डूबने से इकलौता संतान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है। बताया गया कि गंगापुर पंचायत के लूटना टोला वार्ड 13 निवासी देवो सिंह का पुत्र आशीष कुमार (12) सोमवार की दोपहर गांव के पास भरही धार में छठ घाट बनाने के दौरान व गहरी पानी में चला गया। जहां अन्य लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया और उसकी खोज भी शुरु कर दी। दर्जनों ग्रामीणों ने करीब तीन घटे के कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन बजे उसके शव को बरामद करने में सफल हुआ। नदी से शव बाहर निकलते हीं परिजनों में हाहाकार मचाने लगा। मृतक की माता सहित अन्य परिजनों के चित्कार से पूरे गांव में छठ पर्व की ख...