भागलपुर, मई 22 -- मधेपुरा। राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को प्रमुख समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा। विनीता भारती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर नाला का ढक्कन खुला हुआ है। इस कारण आएदिन लोग चोटिल हो रहे हैं। चोटिल होकर लोग हॉस्पिटल तक में भर्ती हो रहे हैं। बरसात के पूर्व ही नगर में हल्की बारिश से ही हर जलजमाव की समस्या खड़ी होने लगी है। दर्जनों जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे लोग बीमार हो रहे है। इसपर अधिकारी संज्ञान लेकर उक्त समस्याओं का शीघ्र स्थाई निदान करें। अन्यथा आंदोलन को बाध्य होंगे। दिए गए आवेदन के जरिय मधेपुरा नगर परिषद् में करोड़ों का बना हुआ ऑडिटोरियम खंडहर बन चुका है इसपर भी ध्यान दिया जाय। जिला प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं ...