भागलपुर, दिसम्बर 7 -- गम्हरिया, एक प्रतिनिधि गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कायस्थ टोला के महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि पर महर्षि संतसेवी जी महाराज की जयंती के अवसर पर इन दिनों 15 दिवसीय ध्यान साधना शिविर चल रहा है। शिविर के पांचवे दिन, संतों ने मानव जीवन के परम उद्देश्य और आदर्श जीवन के मूल आधारों पर प्रवचन दिए। आश्रम के संत स्वामी संजीवानंद बाबा ने बताया कि मनुष्य जीवन का एकमात्र और परम उद्देश्य परमपिता परमात्मा की भक्ति करना है। उन्होंने सत्यता, आंतरिक शांति और पवित्र सुंदरता को एक आदर्श और संतुलित जीवन का आधार बताया। संत स्वामी कैलाशनंद बाबा ने भौतिक सुख-सुविधाओं की नश्वरता पर जोर देते हुए कहा कि मानव जीवन का असली सुख ईश्वर की अनन्य भक्ति में ही निहित है। वहीं प्रवचन दे रहे स्वामी हंसराज बाबा ने अपने प्रवचन में जीवन के हर पल को ईश्वर की ...