भागलपुर, जून 12 -- चौसा, निज संवाददाता। पुलिस ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी अरजपुर पूर्वी पंचायत की रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी के साथ प्लास्टिक की एक गैनल में बंद देसी शराब भी बरामद किया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि इसलिए कई दिनों से सोचा मिल रही थी कि कुछ जगहों पर शराब की तस्करी की जाती है। उन्होंने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना पर अरजपुर पूर्वी पंचायत की कठचीरा बासा में की गई छापेमारी के दौरान मुकुंद ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी के निशान देही पर उसके घर से एक गैनल में बंद चार लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक...