भागलपुर, दिसम्बर 24 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा वार्ड 12 स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखें दो चांदी की झाप की चोरी कर फरार हो गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण शानू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी सुकल ठाकुर बुधवार की सुबह करीब दस बजे मंदिर गए तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया। ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे और देखा कि मंदिर में रखें दो चांदी का झाप चोरी कर फरार हो गया। ग्रामीण ने बैठक कर चोरी की घटना को लेकर काफी दुःखी है। स्थानीय ग्रामीण चोरी की गई झाप की खोजबीन क...