भागलपुर, अगस्त 27 -- आलमनगर, एक संवाददाता। बसनवारा गांव में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन पर ग्रामीण और कमेटी के लोगों के बीच बैठक आयोजित हुई। जहां सफल आयोजन पर कई निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक का अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष रामानंद सिंह कर रहे थे। आयोजित बैठक में पूर्व साल के आयोजित मेला में आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा आगामी दुर्गा पूजा के सफल आयोजन पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी और आवश्यक निर्णय लिया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा में भव्य प्रतिमा निर्माण, आकर्षक मेला का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजित बैठक में महेश्वरी सिंह, भिखारी मंडल, शिवानंद पासवान, शिव कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, चतुरानंद सिंह, शैलेश सिंह, प्रभात सिंह, हबरू ऋषिदेव, सौदागर ऋ...