भागलपुर, अगस्त 3 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना मधेपुरा द्वारा डीएम और सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार के नेतृत्व में कैंप आयोजित किया गया। कैंप में विभिन्न पंचायत के 55 दिव्यांग आवेदन लेकर पहुंचे । कैंप में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य जांच हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर धनंजय कुमार, आरडीओ शिव प्रकाश यादव, एमआर नागेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। मेडिकल टीम ने 9 आवेदन को जांच के बाद स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। कैंप में डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर सौरभ कुमार, बीसीएम उपेन्द्र कुमार अमर, बीएचएम कुमार धनंजय ,कार्यपालक सहायक मो रहमान, सुर...