भागलपुर, जनवरी 21 -- मधेपुरा। जिले के मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुई लूट और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। भेलवा सिमराहा - गढ़िया मुख्य सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने एक थोक मछली व्यापारी की दुकान से 50 हजार लूट लिए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकान के मुंशी सुभाष यादव ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। तभी बिना नंबर की काली अपाचे बाइक से चार युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और रहू मछली मांगी। जब मछली उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई तो अपराधियों ने मुंशी को थप्पड़ मार दिया और पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली मुंशी के पैर के पास जमीन में जा लगी, जिससे दुकान में मौजूद लोग डर गए। इसी अफरा-तफरी के बीच अपराधियों ने दुकान मालिक के पिता चंद्रशेखर आज़ाद के पास रखे 50 हजार लूट लिए औ...