भागलपुर, दिसम्बर 14 -- शंकरपुर। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी को लेकर विद्युत विभाग के जेई अभिजीत कुमार राणा ने शंकरपुर थाना में आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा शंकरपुर अंतर्गत ग्राम जयपुरा वार्ड नंबर 2 एवं परसा वार्ड नंबर 4 का विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना के सत्यापन हेतु मैं एवं मेरे साथ मानव बल विमलेश कुमार सुनील शाह जितेंद्र कुमार के साथ रविवार के सुबह उक्त ग्रामों के 63 केभीए ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के उपरांत यह बात प्रकाश में आई कि उक्त ग्राम के 63 केभीए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो चुका है जिस कारण उक्त ग्रामों के बिजली आपूर्ति बाधित है उक्त चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 2,18,684 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की तेल चो...