भागलपुर, मई 28 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। बीते मंगलवार की रात ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई। घटना हरैली और उदा के बीच तकरीबन दस बजे रात की बताई जा रही है। पता चला कि हादसे के बाद युवक को मरणासन्न स्थिति में इलाज के लिए उदा किशुनगंज ले जाया गया। अस्पताल में जांच के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक संतोष साहनी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झलाड़ी वार्ड 2 का रहने वाला था। उदा किशुनगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को तकरीबन 11 बजे दिन में एनएच 106 को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा। तकरीबन एक घंटे बाद पुलिस प्रशासन की पहल के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हो गए। इस बीच तकरीबन एक घंटे सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। ...