भागलपुर, नवम्बर 26 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया में मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे जदिया से मीरगंज जानेवाली स्टेट हाइवे 91 पर ट्रक व बाइक के जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बाइक चालक की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बताया गया कि घायल बाइक चालक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी जितेंद्र शर्मा अपने बाइक से मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के दमगारा गांव अपने सुसराल जा रहे थे। जैसे ही गढ़िया गांव पहुंचे कि मीरगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक बीआर 38 जीए 8707 ने बाइक में जबरदस्त रूप से ठोकर मार दिया। ...