भागलपुर, फरवरी 2 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पीरनगर पंचायत के बलिया बासा वार्ड 2 में जमीन की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष की मसोमत राधा देवी के आवेदन पर पड़ोस के रामदेव मंडल और उसके चार बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि घर के पिछवाड़े अपनी जमीन पर बांस से घेराबंदी कर रहे थे। इसी बीच सभी आरोपी हरबे - हथियार से लैस होकर आ धमके और मारपीट पर लगे। सिर पर रॉड के प्रहार से वह जख्मी होकर गिर गई। बीचबचाव के क्रम में उसके जेठ पर भी लोहे के रॉड से हमला किया गया। सिर को बचाने के क्रम में उनका हाथ जख्मी हो गया। घटना के बाद पीएचसी में इलाज के बाद पुलिस को आवेदन दिया गया। दूसर...