अररिया, अप्रैल 8 -- शंकरपुर। क्षेत्र में गेहूं के फसल की अधिकारी क्राप कटिंग करा रहे हैं। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सोमवार को चौराहा गांव में गेहूं की क्राप कटिंग कराई है। इस क्राप कटिंग में जिले में अच्छे गेहूं उत्पादन का संकेत मिले हैं। मौसम ने इस साल रबी फसल का अच्छा साथ दिया था। अच्छी बारिश से साथ कड़ाके की सर्दी पड़ी थी जो गेहूं के लिए काफी अनुकूल थी लेकिन अंतिम समय में भीषण गर्मी ने किसानों कि चिंता बढ़ा थी। एकदम से बढ़े तापमान में गेहूं समेत चना की फसल सूखने लगी थी। लोगों को अंदेशा था कि गेहूं सूखने से उत्पादन कम हो जाएगा लेकिन ऐसा क्राप कटिंग से नहीं लग रहा है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा गांव में किसान सह पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव के खेत में गेहूं की क्राप कटिंग कराई। उनके गाटा संख्या- 8 में त्रिभ...