भागलपुर, फरवरी 13 -- घैलाढ। बदमाशों ने घैलाढ पंचायत सरकार भवन में बुधवार की रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की रात चोरों ने बैटरी समेत अन्य समान चोरी कर ली। पंचायत सरकार भवन में चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने मुखिया बिमल कुमार को दिया। जिसके बाद मुखिया बिमल कुमार ने घैलाढ पुलिस को दिया। चोरी की सूचना पर घैलाढ पुलिस ने स्थल का जांच किया। मुखिया बिमल कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव सरकारी कार्य से बाहर है आने के बाद आवेदन दिया जाएगा। घैलाढ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस गश्त का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...