भागलपुर, जुलाई 6 -- बिहारीगंज। हथिऔन्धा वार्ड-5 ततमा टोला में घर से दो मोबाइल चोरी कर ले जाने के मामले में धीरेन कुमार के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। धीरेन कुमार के घर में उसकी नौ वर्षीय भतीजी छोटी बहन के साथ खेल रही थी। घर के अन्य सदस्य खेत में थे। इसी दौरान टोला का ही सुक्कन कुमार और प्रमोद दास घर में घुस चार्ज में लगा दो मोबाइल चोरी कर ले गये। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...