भागलपुर, अगस्त 6 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसराइन बेला पंचायत के बेलासद्दी वार्ड 2 निवासी गौरव कुमार झा (23) की मंगलवार देर शाम करीब सात बजे मुरलीगंज थानाक्षेत्र के पड़वा नवटोल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। बेलासद्दी वार्ड 2 निवासी कुमोद झा के बड़े पुत्र गौरव अपनी बहन गुड़िया कुमारी को परीक्षा दिलाकर अपनी बाइक से मधेपुरा से घर लौट रहा था कि मुरलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल के पास ट्रक की जोरदार ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में उसकी बहन को भी काफी चोटें आई और वह भी घायल हो गई। मौके पर पहुंची भर्राही पुलिस ने तत्काल बहन को सीएचसी मुरलीगंज में भर्ती कराया और भाई को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल गौरव की मौत हो गई और बहन का इलाज चल रहा है। मौत ...