भागलपुर, फरवरी 6 -- शंकरपुर। थाना क्षेत्र के टेंगरा वार्ड 09 में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इस बाबत प्रीत गृहस्वामी जितेंद्र कुमार ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 1- 2 बजे में मेरे एवं मेरे बड़े पापा चंद्रशेखर प्रसाद यादव के घर का ताला तोड़कर घर में रखे गोदरेज को तोड़कर जेवर नगदी एवं कागज डॉक्यूमेंट जिसमें चैन तीन पीस सोना, झुमका सोना 6 पीस , अंगूठी 6 पीस, नकलेश 1 पीस,लोकेट6, पायल 8, मंगलसूत्र तीन , कमरदनी-1, कटोरा चांदी, ग्लास चांदी , मांगटीका सोना , नथिया सोने , चांदी का सिक्का, टीका, जितिया, केस 3,25,000 नगदी,बुलेट का चाबी सहित अन्य आवश्यक समान चोरों ने लेकर फरार हो गया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग किया है इस बाबत था...