भागलपुर, जुलाई 30 -- चौसा, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में बुधवार को ग्रामीण चिकित्सक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे आक्रोशित ग्रामीण डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया। बताया गया कि चिरौरी पंचायत के वार्ड तीन के अजगैवा गोठ बस्ती निवासी सिंकेदर शर्मा (62) ग्रामीण चिकित्सक अपने गांव में ही अवस्थित टाट और खर पतवार से बनी सार्वजनिक सत्संग मंदिर में कुछ जरूरी कार्य कर रहा था। इसी दौरान टाट में पूर्व से अवस्थित करंट प्रभावित तार की चपेट में आने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया...