भागलपुर, मार्च 19 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत की खोखन टोला के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों गोदरेज का ताला तोड़कर करीब पचास रुपए नगद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पीड़ित स्कूल संचालक के परिजनों ने थाने का आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है। बताया गया कि चौसा पूर्वी पंचायत की वार्ड 3 के खोखन टोला के पास अवस्थित एक प्राइवेट स्कूल के संचालक देर रात स्कूल के ऑफिस में ताला लगाकर परिजनों के साथ आराम करने अपने आवास में चले गए थें। इसी दौरान देर रात करीब आधा दर्जन से कुछ अज्ञात बदमाश स्कूल के पीछे छात्रा से की गई घेराबंदी को तोड़...