भागलपुर, अप्रैल 24 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। पारा बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ते ही लोग सर्दी-जुकाम व मौसमी बुखार से पीड़ित होने लगे हैं। गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप व भीषण गर्मी से लोग हलकान होने लगे और सीएचसी में ओपीडी खुलते ही अलग-अलग पंचायत से मरीजों का आना शुरू हो गया। ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार और डॉ राजीव रंजन के द्वारा डेढ़ बजे तक में 132 मरीजों को देखा गया और समुचित सलाह के साथ दवा दी गई। इस दौरान ज्यादातर सर्दी-जुकाम व मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों को देखा गया। वहीं कुत्ता काटने वाले मरीज और अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को भी देखा गया और इलाज की गई। डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि ज्यादातर सर्दी-जुकाम व मौसमी बुखार से पीड़ित रोगी आ रहे हैं। जिनके स्वास्थ्य की जांच कर समुचित सलाह देते हुए दवा लिखी गई। डॉ प्रवीण कु...