भागलपुर, जून 29 -- आलमनगर, एक संवाददाता कांग्रेस का प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हर घर झंडा कार्यक्रम के खुरहान गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पन्ना जी कर रहे थे। खुरहान गांव में आयोजित हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता अमिताभ सिंह के आवास पर कांग्रेस का झंडातोलन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष पन्ना जी ने बताया कि मौजूदा सरकार ने कांग्रेस समर्थित लोगों को दिग्भर्मित कर अपने पक्ष में कर लिया है और उन्हें झूठा दिलासा दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिछड़े हुए साथियों को एकत्रित करने और पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए पार्टी के निर्देश पर हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। जिससे लोगों को जागरूक किया जाए और पुनः आम जनों को जा...