भागलपुर, दिसम्बर 7 -- चौसा। फुलौत पूर्वी पंचायत की माता धूमावती स्थान के पास आयोजित चार दिवसीय बाबा जय सिंह मेला के दौरान दों दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे कई नामचीन पहलवानों के बीच जोरदार मुकाबला इलाके के दर्शकों को देखने को मिला। प्रतियोगिता के दौरान बेगूसराय के राजेश पहलवान खगड़िया के रामेश्वर पहलवान को पटखनी दी। वही बेगूसराय के ही शबनम पहलवान ने नवगछिया के राजू पहलवान को पटखनी दी है। इसी तरह उमेश ने राकेश को और अमित ने राहुल पहलवान को पटखनी दी है। जबकि दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान ही सिंटू पहलवान ने राजीव को, सौरभ पहलवान ने उत्तम को, आशीष पहलवान ने सुनील को, रितेश पहलवान ने नीतीश को, अजय पहलवान ने श्रवन को, साहेब पहलवान ने फोटो पहलवान को पटखनी दी है। निषाद संघ फु...