भागलपुर, अगस्त 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कैंप लगने लगे हैं। हर हल्का में अलग-अलग तिथियों में सात दिनों के अंतराल पर दो-दो कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में सीओ आकांक्षा ने बताया कि 21 अगस्त से इसकी शुरुआत हुई है। प्रखंड क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत के पंचायत भवन व बिशनपुर कोडलाही के पंचायत सरकार भवन में कैंप की शुरुआत हुई। यहां पर दूसरा कैंप 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमीन संबंधी त्रुटियों को ठीक कराने का आवेदन देने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को विभाग के अनुसार, इन कैंप में विभागीय कर्मी लैपटॉप और डोंगल के साथ मौजूद रहकर प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही डिजिटल इंट्री कर रहे हैं। कैंप की व्यवस्था की ती...