भागलपुर, फरवरी 23 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भतखोड़ा बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी कर फरार हो गया। चोरी वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार राजकुमार दास ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह 6:30 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो महात्मा सरसों तेल के 14 कार्टून, सागर दूध के 16 बोरा, अमूल दूध की सात पेटी, काजू, किशमिश समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। हांलांकि नकाबपोश चोर की सारी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में सभी चोर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना कठिन हो रहा है। पुलिस फुटेज...