अररिया, अक्टूबर 7 -- चौसा, निज संवाददाता‌। प्रखंड मुख्यालय स्थित काली माता की मंदिर में मंगलवार को हुई बैठक में कई मुद्दो पर विचार-विमर्श किया गया। पुर्व मुखिया सुर्य कुमार पटवे की अध्यक्षता में पूजा समिति और स्थानीय बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों की हुई बैठक में काली माता की प्रतिमा का निर्माण कराने, नाटक, मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा चंदा वसूली सहित कई मुद्दो पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पुर्व मुखिया श्री पटवे ने कहा कि इस बार के काली पूजा के दौरान दो दिवसीय मेला और मेला के दोनों रात नाटक मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में काली माता की प्रतिमा स्थापित कर 21 अक्टूबर से ही 2 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएंगी। प्रत्येक साल की तरह पूजा के दौरान नाटक, मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस...