भागलपुर, जुलाई 13 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी क्रम में बीएलओ द्वारा की जा रही पुनरीक्षण कार्य की जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के आधार पर समीक्षा की गई। बहुउद्देशीय भवन में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने सभी बीएलओ से स्पष्ट कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूरा करें। नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने कहा कि कार्य में सुधार नहीं होने पर बीएलओ पर लापरवाही करने के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एक अ...