भागलपुर, नवम्बर 12 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में लगाए गए कचरा प्रबंधन इकाई के तहत बहाल स्वच्छता कर्मी की मनमानी रवैय से लोगों में आक्रोश है। मालूम हो कि लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के गांव में डोर टू डोर नियमित कचरे का उठाव करने के लिए बहाल स्वच्छता कर्मी को कचरा उठाव करने का निर्देश दिया है। लेकिन स्वच्छता कर्मी के मनमानी रवैय पर ग्रामीण ने आरोप लगाया जा रहा है।पुरैनी मारवाड़ी स्थित सैनूल दुकानदार सुनील ठाकुर, नवल कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, संतोष कुमार सहित कई लोगों ने कहा कि स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचरा का उठाव नहीं करते हैं। जिससे ग्रामीण अपने घरों और दुकान के कचरा को जहां-तहां फेंक रहे हैं। इससे गलियों और सड़कों पर गंदगी पसरी दिख रही है स्थानीय प्रशासन की ओर से इस समस्या पर क...