भागलपुर, सितम्बर 18 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी थाना क्षेत्र के एस एच 58 सहनी चौक के पास टेंपो पलटने से एक की मौत दो यूवक गंभीर रूप से जख्मी।प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब दस बजे बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर बभनगामा वार्ड एक निवासी सिकेन्द्र यादव के पुत्र अमन कुमार (30) परिवार के सदस्यों के साथ शेटरिंग का सामान खरीदने के लिए पुरैनी बाजार आए थे। शेटरिंग का सामान प्लाई व अन्य सामग्री खरीदारी कर टेंपो पर लोड कर मृतक अमन कुमार और अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सहनी चौक समीप चमड़ा गोदाम के पास करीब दो बजे सड़क के नीचे उतर गए अचानक टेंपो पलट गए उन पर सवार सभी सदस्यों के शरीर पर भारी भरकंप प्लाई गिर गया। प्लाई के नीचे आने...