भागलपुर, अक्टूबर 9 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी एक्शन मोड में आ गई है। प्रशासन ने संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए विशेष रणनीति बनाने, अपराधियों को चिह्नित करने और बूथों पर सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने में लग गए हैं। वहीं एसडीएम व एएसपी ने बुधवार को अलग अलग बनने वाले चेकपोस्ट स्थल का भौतिक सत्यापन किया। उधर ,बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुमारखंड प्रखंड में कुल 184 बूथ में से 93 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किया गया है और जिले के सीमावर्ती तीन जगह को मुख्य रूप से चिह्नित कर वहां चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी क्रिटिकल बूथ पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी 18...