भागलपुर, फरवरी 2 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा-भटगामा की स्टेट हाईवे 58 पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक प्राइवेट शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक आलमनगर थाना क्षेत्र की नवगछिया बासा का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद चौसा थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बताया गया कि आलमनगर थाना क्षेत्र की वार्ड 19 के नवगछिया बासा निवासी स्वर्ग भागवत मेहता का पुत्र नवीन कुमार मेहता (32) भागलपुर जिले के कदवा मिलन चौक के पास अवस्थित अपने मौसेरा भाई के अनुराधा आवासीय कोचिंग में लगभग दस साल से बच्चों को पढ़ाता था। वह एक फरवरी को बाइक से करीब साढ़े दस बजे अपने घर से बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में चौसा-भटगामा की स्टेट हाईवे 58 पर पंचायत सरकार भवन लौआलगान पूर्वी के प...