भागलपुर, अप्रैल 24 -- मधेपुरा। एनएच 107 पर डायवर्शन के पास गुरुवार को सुबह सड़क पर एक वाहन के खराब होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। लोगों ने बताता कि एनएच पर बन रहे पुल पर अप्रोच पथ पथ करीब एक माह से बन रहा है। अप्रोच पथ निर्माणाधीन होने के कारण एनएच की चौड़ाई काफी कम हो गई है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण प्रतिदिन यहां यातायात में राहगीरों को परेशानी होती है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एनएच पर एक स्कार्पियो का चक्का खराब हो गया। जिसके कारण स्कॉर्पियो सड़क पर ही काफी देर खरा रहा। जिसके कारण देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसमें लोग घंटों जाम में फंसे रहे। छह बजे से जाम शुरू हुआ उसके बाद कुछ ही देर में जाम का नजारा ऐसा हो गया कि लोगों को निकलने के लिए कोई रास्ता नही...