भागलपुर, मई 14 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से एक वारंटी सहित दो पियक्कड़ को कुमारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।मंगलवार को तीनों को मधेपुरा कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि टिकुलिया बाजार में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के चरणे निवासी सुनील कुमार व धीरज कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और डाक्टर द्वारा जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई। जबकि शराब मामले के फरार वारंटी जीतन मंडल को कुमारखंड मुख्य बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को मधेपुरा कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...