सुपौल, जुलाई 29 -- मधेपुरा। शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती 23 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसको लेकर रविवार को कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर मे आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणिनाथ जयंती जिला परिषद के विवाह भवन में मनाया जाएगा तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए हर प्रखंड हर पंचायत जाकर गणिनाथ गोविंद के सेवकों से संपर्क किया जाएगा. ताकि जयंती समारोह में हलवाई समाज के लोग अधिक से अधिक पहुंच सके जिससे जयंती समारोह में आने वाले हलवाई समाज के लोगों को किसी प्रकार का कोई कठिनाइयों सामना न करना पड़े। जयंती समारोह में आने वाले श्रद्धालु के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था अच्छे ढंग से ...