भागलपुर, अप्रैल 27 -- मधेपुरा।मौसम में बदलाव और दूषित पानी,बासी खाना लोगों के सेहद पर भारी गुजर रहा हैं। रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उल्टी,दस्त से पीड़ित एक दर्जन मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराए गए। शहर के वार्ड एक निवासी पल्लवी कुमारी को रविवार सुबह से उल्टी,दस्त शुरू हो गया। परिजन अपने स्तर से पल्लवी का इलाज किया। सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। गढ़िया भेलवा वार्ड 10 निवासी रमेश कुमार को भी उल्टी,दस्त के शिकायत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा शुभम कुमार, रोजी कुमारी, मिथिलेश कुमार, जागो मंडल, राजमणि कुमारी, सरफराज, रोजी खातून को उल्टी,दस्त के शिकायत पर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करव...