अररिया, अप्रैल 29 -- मधेपुरा। सदर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को उल्टी,दस्त से पीड़ित एक दर्जन मरीज भर्ती कराए गए। सभी मरीजों का दोपहर तक इलाज किया गया। कई मरीजों में सुधार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दूषित पानी और बासी खाना बीमारी का बड़ा कारण माना जा रहा हैं। लोगों को इससे परहेज करना चाहिए। उन्होंने बताया कि खान पान में पूरी तरह सावधानी बरतें। मशालेदार चीजों से बचें। फल का सेवन ज्यादा करें। पपीता, तरबूज, खीरा का सेवन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...