अररिया, अक्टूबर 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ उदयीमान भास्कर भगवान को अरघ अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया। सूर्योपासना का महापर्व छठ के मौके पर सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य श्रद्धा पूर्वक दिया गया। जिसके बाद मंगलवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हो गया। चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन छठ व्रतियों ने अर्घ्य देने के बाद अन्न-जल ग्रहण किया। महापर्व को लेकर आजमनगर बाजार सहित खुरियाल, स्टेशन रोड आजमनगर सालमारी बाजार बगछला बाजार आदि जगहों पर उत्साह का माहौल देखा गया। आजमनगर का लाइफ लाइन कहे जाने वाले चंडी काली स्थान सहित आजमनगर घाट स्टेशन खुरियाल मुकुरिया स्टेशन के निकट रेलवे घाट आदि जगहों पर जहां अधिक पानी रहने के कारण प्रशासनिक स्तर पर ...