भागलपुर, अगस्त 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता द्वारा वोट चोरी के सवाल पर, ब्लॉक, अंचल सहित अन्य कार्यालयों में घूसखोरी के सवाल पर व बक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक दिवसीय जनआक्रोश मार्च व विरोध प्रदर्शन गुरुवार को आयोजित किया गया। इंडिया गठबंधन के प्रखंड संयोजक सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में सबसे पहले प्रोजेक्ट कन्या हाईस्कूल से लेकर एसबीआई शाखा तक सैकड़ों इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता व नेताओं के साथ जन आक्रोश मार्च स्टेट हाईवे 91 पर निकाला गया। इसके बाद ब्लॉक परिसर में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार व राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को हथकंडा बना कर वोट चोरी कर रही है और लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था से दूर करने की साज़िश रची जा रही ह...