भागलपुर, मई 29 -- चौसा, निज संवाददाता। गांधी चौक के पास अवस्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को हुई नवजात की मौत होने की घटना के बाद अधिकारियों को दी गई कार्रवाई की आवेदन को वापस लेने के लिए परिजनों को धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक पर शव गायब करने व परिजनों से मोटी रकम वसूली करने और राशि नहीं जमा करने पर बंधक बनाए रखने का आरोप लगाते हुए डीएम सहित कई अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया था। बताया गया की चिरौरी पंचायत अंतर्गत वार्ड दस के पहाड़पुर टोला निवासी रोहित कुमार ने अपनी पत्नी आशा कुमारी को 25 मई की देर रात गांधी चौक के पास अवस्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। 27 मई को प्रसव होने के बाद नवजात की मौत हो गई थी। नवजात की मौत होने के बा...