भागलपुर, फरवरी 27 -- घैलाढ़। प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के परसाही वार्ड नंबर 15 निवासी अभिषेक आनंद उर्फ जयनाथ देव के निवास पर अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का अखण्ड नाम संकीर्तन आयोजित किया गया। इस दौरान आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रमंडलीय सचिव आचार्य मुक्तिशब्वरांद अवधूत ने कहा कि जीवन का आकांक्षित लक्ष्य परम पुरुष को पाने के लिए ज्ञान कर्म और भक्ति अनिवार्य है। ज्ञान और कर्म के द्वारा भक्ति का जागरण होता है और इस भक्ति के द्वारा ही मनुष्य स्वर्गीय आनंद को प्राप्त करता है भक्ति जहां सभी दोंशो से मुक्त हैं मनुष्य को ज्ञान और कर्म से कुछ कमियां रह जा सकती है सिर्फ ज्ञान बहुदा मनुष्य को आलसी और अहंकारी बना देता है इसलिए बुद्धिमान मनुष्य को ज्ञान और कर्म के दोंशो से बचने के लिए भक्ति का आश्रय लेना ही होगा। वही बाबा नाम केवलम ...