भागलपुर, अगस्त 20 -- चौसा, निज संवाददाता। पिछले करीब आठ दिनों से लापता हुए एक छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता हुए छात्र चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड दस के सहोरा टोला का रहने वाला बताया जा रहा है। लापता हुए छात्र की मां ने चौसा थाने को आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर गुहार लगा ई है। छात्र गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोरा टोला के वर्ग आठ में पढ़ाई करता था। पिछले करीब आठ दिनों से लापता हुए छात्र का अभी तक किसी भी तरह का सुराग नहीं मिल पाने के कारण परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी है। बताया गया कि चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड दस के सहोरा टोला निवासी विनोद शर्मा तथा संचिता देवी का पुत्र मनीष कुमार (15) गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोरा टोला के वर्ग आठ में पढ़ाई करता था। पिछले करीब आठ दिन प...